फिल्म ‘बेलबॉटम‘ का मंगलवार को देर शाम ट्रेलर रिलीज किया गया। रिलीज के बाद फैन्स को ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी सहित कई एक्टर्स नजर आने वाले हैं।
फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें प्लेन को हाइजैक कर लिया जाता है। सन 1984 में हुआ भारतीय विमान हाईजैक पर आधारित हैं। फिल्म में अक्षय कुमार एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।
Read Also 8 अगस्त से छत्तीसगढ़ में एयर ट्रैवलर्स के लिए RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य
इस फिल्म में एक्टर्स की परफॉर्मेंस, म्यूजिक और विजुअल्स ने फैन्स का दिल जीत लिया है, लेकिन लारा दत्ता का पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी लुक तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स असल में लारा दत्ता को पहचान ही नहीं पा रहे हैं। लारा दत्ता के लुक को बनाने के लिए काफी हद तक प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे वह पहचानने में नहीं आ रही हैं। लारा को बूढ़ा और मैच्योर कैरेक्टर दिया गया है।
फैन्स फिल्म के लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि बेलबॉटम 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि बेल बॉटम को 3डी फॉर्मेट में भी रिलीज किया जाएगा। ‘बेलबॉटम‘ के लुक पोस्टर्स पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। मूवी से अक्षय कुमार के लुक के भी खूब पसंद किया जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
