नई दिल्ली: कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देश-दुनिया में कोरोना वैक्सीन की आपात मंजूरी दी जा रही है।
भारत के लिए अच्छी बात ये है कि हर रोज मामलों में कमी आ रही है और वहीं संक्रमितों की संख्या 4 लाख से भी कम रह गए है।
ऐसे में देश में इस महीने दूसरी बार शुक्रवार को कोविड-19 के 30,000 से कम नए मामले आए। नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 97.96 लाख हो गई जबकि अब तक 92.90 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।
Corona से जुड़ी देश-दुनिया की खबर, देखिए टोटल टीवी के WhatsApp Bulletin में !
आंकड़ों के मुताबिक, 29,398 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 97,96,769 हो गई। संक्रमण से 414 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,42,186 हो गई।
मंत्रालय के अनुसार अब तक 92,90,834 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं जिससे ठीक होने की दर भी 94.84 प्रतिशत हो गई है। देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
लगातार पांचवें दिन मरीजों की संख्या चार लाख से कम रही। देश में 3,63,749 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 3.71 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 414 और लोगों की मौत हो गई। इनमें महाराष्ट्र में 70, दिल्ली में 61, पश्चिम बंगाल में 49, पंजाब में 27 हरियाणा तथा केरल में 26-26, यूपी में 24 लोगों की मौत हुई। देश में संक्रमण से अब तक 1,42,186 लोगों की मौत हुई है।
इनमें महाराष्ट्र में 47,972 , कर्नाटक में 11,912 , तमिलनाडु में 11,853, दिल्ली में 9874, पश्चिम बंगाल में 8916 उत्तरप्रदेश में 8011, आंध्रप्रदेश में 7047 और पंजाब में 5007 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि संक्रमण के कारण दम तोड़ने वाले 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीज पहले से गंभीर रोगों से ग्रस्त थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
