Lock Upp Grand Finale: प्राइज मनी से लेकर लॉकअप फाइनलिस्ट तक, जानें पूरी डिटेल

लॉकअप फिनाले : प्राइज मनी से लेकर लॉकअप फाइनलिस्ट तक | Total tv, Newslive,

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉकअप इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इसी साल फरवरी महीनें में ऑनएयर हुए लॉकअप के कैदियों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंज किया। आए दिन शो की कोई ना कोई क्लिप सामने आती रहती है। जिसमें कंटेस्टेंट्स अपने विवाद और अपने निजी जिंदगी से जुड़े राज से पर्दा उठाते नजर आते रहते हैं। हालांकि यह शो अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। ऐसे में एक नजर डालते हैं ‘लॉकअप’ के फाइनलिस्ट, फिनाले टाइम और इसकी प्राइज मनी पर।

यहां देख सकते हैं लॉकअप का फिनाले

आपको बता दें कि, लॉकअप के फिनाले में अब बस कुछ घंटे ही शेष बचे हैं। इसका फिनाले आज यानी 7 मई को होने वाला है। जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। लॉकअप के ग्रैंड फिनाले को देखने के लिए आज रात 10:30 बजे इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्विच करना होगा। बता दें कि, शो के विनर की घोषणा शो की होस्ट कंगना रनौत करेंगी। साथ ही कंगना शो के फिनाले में अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ को भी प्रमोट करती नजर आएंगी।

 

Read Also – खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के इन दो कंटेस्टेंट्स का नाम हुआ कंफर्म, देखें लिस्ट

 

ये हैं 6 फाइनलिस्ट

शो के आखिरी पाड़व पर अब बस 6 कंटेस्टेंट्स ही बचे है जो फिनाले में पहुंचे हैं। जिसमें प्रिंस नरूला, मुनव्वर फारुकी, अंजलि अरोड़ा, पायल रोहतगी, शिवम शर्मा और अज्मा फल्लाह के नाम शामिल है। अब देखना ये है कि, इन फाइनलिस्ट में कौन जीत की ट्रॉफी अपने नाम कर पाता है। बताते चले की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉकअप जीतने वाले कंटेस्टेंट को प्राइज मनी के तौर पर करीब 25 लाख तक रुपए और एक चमचमाती कार मिलेगी।

ग्रैंड फिनाले वीक में हुई तेजस्वी प्रकाश की एंट्री

वहीं खबरों के मुताबिक शो के फिनाल को और भी जबरदस्त बनाने के लिए शो के एक्स कंटेस्टेंट्स भी अपने डांस का तड़का लगाएंगे। वहीं शो में बादशाह गेस्ट बनकर आएंगे। बता दें कि, ग्रैंड फिनाले वीक के लिए बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश ने वॉर्डन बनकर जेलर करण कुंद्रा को ज्वॉइन किया है।

 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *