Maharashtra: महाराष्ट्र में विधानसभा में आज सीएम एकनाथ शिंदे को बहुमत साबित करना है। शिंदे के शक्ति परीक्षण से पहले ही शिवसेना के एक और विधायक के बागी होने की खबर है। उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना विधायक संतोष बांगर भी महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत से पहले सीएम शिंदे और उनके गुट के साथ देखे गए हैं।
संतोष बांगर सोमवार सुबह ही होटल से शिंदे गुट के विधायकों के साथ निकले थे और उन्हीं के साथ विधानसभा भी पहुंचे। इसी के साथ शिंदे गुट और मजबूत होता नजर आ रहा है। अब उम्मीद है कि शिंदे गुट को फ्लोर टेस्ट के दौरान 167 विधायकों का समर्थन हासिल हो।
Read Also सोमवार को उदयपुर में स्थिति सामान्य, कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील
इन 167 विधायकों में संतोष बांगर के अलावा बीजेपी के 106 विधायक, शिवसेना के 39 बागी विधायकों के अलावा बहुजन विकास अघाड़ी के 3, प्रहार जनशक्ति पार्टी के 2, राष्ट्रीय समाज पक्ष, जन सौराज्य शक्ति, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, पीजेंटस एंड वर्कर पार्टी ऑफ इंडिया के एक–एक विधायक हैं। शिंदे सरकार को 12 निर्दलियों का साथ भी मिला हुआ है जिसके बाद कुल विधायकों की संख्या 167 हो जाती है। वहीं दूसरी ओर संतोष बांगर के बागी होने के बाद शिवेसना के बचे हुए 16 विधायकों के अलावा एनसीपी के 53, कांग्रेस के 44, सीपीआई एम, स्वाभिमानी पक्ष और एक निर्दलिय विधायक मिलाकर महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के पास 116 विधायक हैं। सदन में औवेसी की पार्टी के 2 और समाजवादी पार्टी के भी 2 विधायक हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
