महाराष्‍ट्र के कई शहरों में भारी बारिश के मद्देनजर अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से महाराष्‍ट्र के कई शहरों में भारी बारिश के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग की ओर से सोमवार को पुणे और महाराष्ट्र के सतारा जिलों में भारी बारिश हो सकती है जिसे देखते हुए विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज मुंबई, रायगढ़ और पालघर में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, बारिश की तीव्रता कल से कम हो जाएगी।

उत्तर भारत में कल राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई जिसके लिए मौसम विभाग पहले ही अनुमान जता चुका था।

वहीं ओडिशा में, तेज हवा के साथ भारी से बहुत भारी बारिश निम्न-दबाव वाले क्षेत्र के प्रभाव में आज तक कई हिस्सों में बनी रहने की संभावना है, जो अब कमजोर हो गई है और झारखंड और इसके पड़ोसी क्षेत्रों में स्थित है। मौसम केंद्र ने 19 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और निम्न दबाव के क्षेत्र के बनने की संभावना जताई है। जिसके कारण देश में कई जगहों पर फिर भारी बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग के अनुमान के बाद छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी तैयारी कर ली है। राज्‍य सरकार की ओर से सभी जिला अधिकारियों को बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने के निर्देश भी जारी किए हैं। जिससे भारी बारिश के कारण कम से कम नुकसान हो सके।

वहीं महाराष्‍ट्र की बात करें तो यहां पर खासतौर पर मुंबई में बारिश के कारण हालात बेहद खराब हो चुके हैं। इस साल मानसून में मुंबई में भारी बारिश से कई जगह जलभराव हुआ है तो कहीं पर तो हालात और भी ज्‍यादा खराब हो गए थे। हाल में ही मुंबई में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव से ट्रेनें भी रूक गई थीं और सरकार को कर्मचारियों को छुट्टी भी देनी पड़ी थी।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.


	

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *