कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है जिसे अब कई राजनीतिक दलों ने भी समर्थन का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी ने भी किसानों के भारत बंद को समर्थन देने की घोषणा की है।
Read Also कूड़े के पहाड़ से कमाई की तैयारी में निगम
कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसान संगठनों ने सोमवार 27 सितंबर को देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया है। किसान संगठनों ने राज्य सरकारों और देशभर के लोगों से कृषि कानूनों के खिलाफ बंद में समर्थन की अपील की है इस बीच विपक्षी राजनीतिक दलों की ओर से किसान संगठनों को पूरा समर्थन मिलता नजर आ रहा है। दिल्ली में सत्ताधारी और पंजाब में मुख्य विपक्षी आम आदमी पार्टी ने भी किसान संगठनों के भारत बंद को समर्थन का ऐलान किया है।
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आयोजित बंद को वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली आंध्र प्रदेश सरकार से भी समर्थन मिला है। इसके अलावा कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, तेलुगू देशम पार्टी और वामपंथी दल समेत कई अन्य राजनीतिक दल भी भारत बंद का समर्थन करेंगे। किसान संगठनों ने यह साफ किया है कि वह जबरन बंद करवाने के खिलाफ है और बंद के दौरान जरूरी सेवाएं प्रभावित नहीं होने दी जाएंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
