हरियाणा में हर शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे बाजार और दफ्तर

चंडीगढ़– कोरोना वायरस के चलते हरियाणा में शनिवार और रविवार को सभी दुकानें और दफ्तर पूरी तरह बंद रहेंगे। जरुरी सेवाओं और चीजों से जुड़े लोगों को छूट दी जाएगी। इस संबंध में हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण शनिवार और रविवार को प्रदेश में सभी दुकानें और ऑफिस बंद रहेंगे। सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी।” हालांकि पूरी गाइडलाइन सरकार द्वारा अभी जारी नहीं की गई है।


बता दें कि हरियाण में कोरोना वायरस के अब तक 50,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और इस खतरनाक वायरस से अब तक 578 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठान और दुकानें शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी हालांकि, लोगों की आवाजाही और यातायात पर प्रतिबंध लगने की संभावना नहीं है।

गौरतलब है इससे पहले, गुरुवार को पंजाब सरकार ने कोरोना की चिंताजनक स्थिति के चलते सख्त कदम उठाए थे। राज्य के सभी शहरों और कस्बों में शुक्रवार से रात में कर्फ्यू रहेगा, जो शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। साथ ही हफ्ते के आखिर में लॉकडाउन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, शादी और अंतिम संस्कार के अलावा सभी सार्वजनिक समारोह पर रोक रहेगी। यह नियम 31 अगस्त 2020 तक लागू रहेंगे। वहीं यूपी में भी जुलाई से लगातार शनिवार और रविवार को बंदी जारी है।

Also Read- 28 साल में पहली बार पांच खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, जानिए किसे मिलेंगे अर्जुन अवॉर्ड ?

भारत का कोरोना अपडेट

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 62,282 लोगों को संक्रमण से छुटकारा मिला है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 21,58,946 हो गई है।इस दौरान हालांकि संक्रमण के 68,898 नये मामले सामने आने से सक्रिय मामले 5633 बढ़ गये। देश में संक्रमितों की संख्या 29,05,823 हो गयी है तथा सक्रिय मामले 6,92,028 हो गये हैं। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 983 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 54,849 हाे गई। देश में सक्रिय मामले 23।82 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 74।30 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1।89 प्रतिशत है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *