पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में लैंडफिल साइट पर भीषण आग लगी है। आग बुझाने के लिए 10 से 12 दमकल की गाड़ी मौजूद हैं लेकिन आग पर काबू पाया नहीं गया है। आग लगने के कारण धुंआ उठने से आस–पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
आप नेता आतिशी ने इस मामले पर प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि आग के चलते ये धुआं दो से तीन दिन रहेगा लोगों को परेशानी होगी। आतिशी ने आगे कहा कि तीन बड़े–बड़े कूड़े के पहाड़ दिल्ली में खड़े हैं और रोज 2 हजार टन कूड़ा यह आता है जिस तरह से बीजेपी के एमसीडी में शासनकाल के दौरान जो ये कूड़े के पहाड़ बने हैं उनको खत्म करने में 200 साल लग जाएंगे।
Read Also दिल्ली विधानसभा में CM केजरीवाल पर BJP प्रदेश अध्यक्ष की टिप्पणी को लेकर जमकर हंगामा, BJP के 3 विधायक भी सस्पेंड
आप नेता आतिशी ने आगे कहा कि यहां अक्सर आग लगती है रहती है बीजेपी शासित ईस्ट एमसीडी ये जानती है इस कूड़े के पहाड़ में कभी भी आग लग सकती है। ये जानते हुए भी इस कूड़े के पहाड़ की समस्या का कोई इंतजाम नहीं किया। दिल्ली के लोग इनसे परेशान हैं इसी के चलते इन्होंने बिल पेश कर चुनाव टाल दिए है। बीजेपी ने डर से चुनाव टाले हैं। दिल्ली की हालत के लिए कौन जिम्मेदार होगा, इसका जवाब अमित शाह और मोदी जी को देना है जिनके बिल से एमसीडी चुनाव टले हैं।
आतिशी के बाद आप विधायक कुलदीप ने कहा कि दुर्भाग्य से मेरी विधानसभा में एक कूड़े का पहाड़ पड़ता है। इस कूड़े के पहाड़ की ना तो बीजेपी को कोई चिंता है, ना ही बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को है। आज इसकी जिमेदारी कौन लेगा। 2017 में ब्लास्ट हुआ दो को मौत हुई लेकिन अभी तक कुछ नहीं बदला लेकिन कूड़े की हाइट बढ़ रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
