हिसार– हांसी से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आपको बता दें कि बदमाशों ने भाटला महजत रोड पर एक व्यापारी के साथ लूटपाट को अंजाम दिया और इसके बाद उसे जिंदा जला दिया। ये घटना रात के वक्त की बताई जा रही है। बदमाशों ने व्यापारी से 11 लाख रुपए की लूटपाट की और फिर इस भयानक कृत्य को अंजाम दिया। व्यापारी रामहेर की बरवाला स्थित डिस्पोजल फैक्ट्री का मालिक बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक रात के करीब 11 बजे बदमाशों ने व्यापारी की कार को रुकवाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बाद कार में ही व्यापारी को बंद करके आग लगा दी गई। व्यापारी कार में ही जिंदा जल गया।
घटना की जानकारी पुलिस को रात को करीब 12 बजे मिली। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो कार पूरी तरह से जल चुकी थी। उसके एक व्यक्ति का भी शव जला हुआ था। पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क किया, तो थोड़ी देर में परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
घटना को लेकर सदर थाना प्रभारी कश्मीरी लाल ने बताया कि पुलिस को रात को 12 बजे सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को बरवाला रोड पर महजत गांव के पास कार के अंदर ही जला दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो कार जल चुकी थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

