(अनमोल कुमार): राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देशभर में आतंकी कनेक्शन को लेकर गैंगस्टरो और ड्रग तस्करों पर अपना शिकंजा तेज कर दिया है। मंगलवार के दिन एनआईए ने देश के अलग-अलग राज्यों में 40 से अधिक जगहों पर गैंगस्टरो और उनके गुर्गों के ठिकानों पर छापेमारी की इस दौरान कई संदिग्ध सामान भी एनआईए ने बरामद किए।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देशभर में आतंकी कनेक्शन को लेकर कई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर मंगलवार के दिन छापेमारी की, जांच एजेंसी की ये कार्रवाई दिल्ली समेत 40 से अधिक जगहों पर की गई। एनआईए ने भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच बढ़ते गठजोड़ को खत्म करने के लिए ये एक्शन लिया है। जिसके तहत पंजाब से लेकर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की गई,हरियाणा के 6 जिलों में मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छापामारी की। इसमें पंजाब के दोनों बड़े गैंग लॉरेंस विश्नोई और बंबीहा ग्रुप के सिंडिकेट से जुड़े गैंगस्टर और उनके गुर्गे शामिल है। सुबह करीब 4 बजे एक साथ सभी जिलों में छापामारी की गई। एनआईए की टीम ने इस दौरान गैंगस्टर्स और उनके गुर्गो की बैंक डिटेल, प्रॉपर्टी से जुड़े कागजातों की जांच की,ये छापेमारी रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, नारनौल,और रोहतक में की गई।
हरियाणा के सोनीपत में भी गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग्स के शार्प शूटरो के ठिकानों पर एनआईए की टीम पहुँची। वही सोनीपत के कुख्यात गैंगस्टर राजू बसोदी व अक्षय पलड़ा के ठिकानों पर भी आज एनआईए ने छापेमारी की। राजू बसोदी व अक्षय पलड़ा पर उत्तर भारत में करीब दो दर्जन से ज्यादा संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है और यही वजह है की एनआईए शख्ती से ऐसे गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है वही झज्जर में गैंगस्टर नरेश सेठी के आवास पर भी एनआईए की टीम पहुँची,सुबह करीब चार बजे नरेश सेठी के घर एनआईए ने छापेमारी शुरू की छापे के दौरान स्थानीय डीएसपी सहित लोकल पुलिस भी रही साथ,इस दौरान नरेश सेठी की अवैध सम्पति और बैंक डिटेल को खंगाला,परिजनों से भी पूछताछ की गई।
Read also:प्रेग्नेंसी में स्मोक की आदत पड़ सकती है भारी, नार्मल उपायों से पा सकते हैं छुटकारा
पंजाब के बठिंडा में गांव जंडियां में भी एनआईए ने रेड की जहां कबड्डी कोच जग्गा जंडियां के घर 25 से ज्यादा लोगों की टीम रेड करने पहुँची। जग्गा जंडियां गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की कबड्डी अकादमी में कोचिंग देता है यहां भी एनआईए की टीम ने कई सबूतों को इकट्ठा किया। सूत्रों के अनुसार NIA को तलाशी के दौरान 6 पिस्टल, एक रिवॉल्वर, एक शॉटगन और इसके अलावा, ड्रग्स, नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेट्रॉनिक डिवाइस, बेनामी संपत्ति के कागजात, धमकी के खत आदि सामान भी बरामद हुआ है, देखा जा रहा है गृह मंत्रालय की सख्ती के बाद एनआईए ने गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त रवैया अपना लिया है ऐसे में जल्द ही एनआईए कोई सख्त कदम उठा सकती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
