रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत के मैनेजर सैम्यूल मिरांडा को NCB ने किया गिरफ्तार

मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत राजपूत केस में जांच लगातार जारी है और वहीं रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एनसीबी ने शुक्रवार को रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर सैम्यूल मिरांडा को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें, सुशांत राजपूत केस में सीबीआई की जांच का आज 15वां दिन है। वहीं सीबीआई के अलावा ईडी और एनसीबी की जांच भी लगातार जारी है। एनसीबी ने आज रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर सैम्यूल मिरांडा को कुछ सबूतों के आधार पर और हिरासत में लिए गए ड्रग पेडलर द्वारा इन दोनों का नाम लिए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है।

ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को एनसीबी ने एनडीपीएस की धारा 20(b), 28, 29, 27(A) के तहत गिरफ्तार किया है। वहीं अब्दुल बासित परिहार को 9 सितंबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की हिरासत में भेज दिया गया है। सुशांत मामले के सिलसिले में अब्दुल बासित परिहार को 2 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।

इससे पहले दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के एनसीबी डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने कहा, मुंबई में सैमुअल मिरांडा और शोविक चक्रवर्ती के ठिकानों पर तलाशी ली गई है। तलाशी के दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

शुक्रवार को एम्स में फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख और सुशांत केस में गठित मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला मेडिकल बोर्ड द्वारा विचाराधीन है और रिपोर्ट केवल समय पर सीबीआई को सौंपी जाएगी।

इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत परिवार के वकील विक्रम सिंह ने कहा है कि सुशांत राजपूत को 2019 तक कोई परेशानी नहीं थी। रिया चक्रवर्ती के जीवन में आने के बाद, वह बेचैन रहने लगे थे, जिसे परिवार चिंता के रूप में मानता था और सहायता देता था, लेकिन परिवार को यह पता नहीं था कि सुशांत बायपोलर जैसी समस्या या डिपरेशन में है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter