मुंबई– बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में की जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार ड्रग्स मामले पर सख्ती बरती जा रही है। जांच एजेंसी की तरफ से रविवार को एक और ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया गया है। मुंबई जोनल यूनिट की एक टीम ने माछीमार, वर्सोवा में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान हैं।
NCB arrested 5 people including a TV actress #preetikachauhan and a drug international drug peddler. #Preetikachauhan has worked in mythological serial like #saraswatimaa #mahabalihanuman pic.twitter.com/KIZymxhNvu
— Nishat M Shamsi (@nishatshamsi) October 25, 2020
एजेंसी की तरफ से बयान में कहा गया कि, ‘मुंबई जोनल यूनिट की एक टीम ने माछीमार, वर्सोवा में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और कल उनके कब्जे से 99 ग्राम गांजा जब्त करने में सफल रही। दो व्यक्तियों- एक फैसल और टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान को गिरफ्तार किया गया और फिर उन्हें अदालत में पेश किया गया।’ अदालत ने रविवार को दोनों को 8 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
अबतक 20 से अधिक लोग गिऱफ्तार !
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में सामने आए ड्रग्स मामले में 20 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है। एनसीबी ने इस मामले में बॉलीवुड जगत की कई शीर्ष अभिनेत्रियों से पूछताछ की है। एनसीबी की टीम ने सिविल ड्रेस में मुंबई के वर्सोवा के दो इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने टीवी अभिनेत्री को रंगेहाथ ड्रग्स खरीदते हुए पकड़ा। फिलहाल जांच एजेंसी इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
Also Read- सैमसंग कंपनी के मालिक ली कुन ही का 78 वर्ष की उम्र में निधन
इससे पहले एनसीबी ने ड्रग्स मामले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ कर चुकी है। एनसीबी की टीम ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल, रिया चक्रवर्ती को जमानत मिल चुकी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
