नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल | Total tv |

Neeraj Chopra: भारत के जेवलिन थ्रोअर (भाला फेंक) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। उन्होंने ओलंपिक में गोल्डन मेडल जीत देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया था वहीं नीरज ने अब वर्ल्ड एथलेटिक्स में अपनी जीत का परचम लहराया है। गोल्डन बॉय ने अमेरिका के यूजीन में 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंककर सिल्वर मेडल हासिल किया है। जिसके बाद से लगातार नीरज को बधाई देने की कतार लगी हुई है। उन्हें पीएम मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अरविंद केजरीवाल ने जीत की बधाई दी है।

नीरज चोपड़ा ने भारत सरकार का किया धन्यवाद

वहीं जीत के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि, ”देश के लिए सिल्वर जीत कर काफी अच्छा लग रहा है। अगले साल फिर से हमारी वर्ल्ड चैंपियनशिप है और उसमें भी हमारी कोशिश रहेगी कि इससे अच्छा प्रदर्शन कर सकें। साथ ही उन्होंने साई, टॉप्स, फेडरेशन और भारत सरकार का उन्होंने धन्यवाद किया।” Neeraj Chopra, 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई  Neeraj Chopra, 

वहीं गोल्डन बॉय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ”हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक नीरज चोपड़ा द्वारा एक बड़ी उपलब्धि! वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को शुभकामनाएं। यह भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। नीरज को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”  Neeraj Chopra, 

सीएम खट्टर ने कहा हरियाणा की माटी के लाल को जीत की हृदय से बधाई

इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ऐतिहासिक!! हिंदुस्तान के गोल्डन बॉय @Neeraj_chopra1 अमेरिका में खेली गई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 19 साल बाद पदक जीतकर, इस चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले प्रथम भारतीय पुरुष बन गए हैं। हरियाणा की माटी के लाल को 88.13 मीटर भाला फेंक सिल्वर मेडल जीतने पर हृदय से बधाई। Neeraj Chopra, 

हरियाणा को स्पोर्ट्स हब ऑफ इंडिया बनाएंगे- सीएम खट्टर  Neeraj Chopra, 

सीएम खट्टर ने आगे कहा कि, ”नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। खेल की दुनिया में आज हमने एक कदम और आगे बढाया है। प्रदेश सरकार की नीतियों और हरियाणा के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की आज पूरे विश्व में चर्चा हो रही है। हम हरियाणा को नीरज चोपड़ा जैसे युवाओं के सहारे ही खेलों में आगे बढाएंगे। इतना ही नहीं हम इसके लिए हरियाणा को स्पोर्ट्स हब ऑफ इंडिया बनाएंगे।”

सीएम केजरीवाल ने भी नीरज को दी जीत की बधाई

वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी नीरज को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि, ”वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक बार फिर से नीरज ने इतिहास लिखा है। नीरज, हमें आप पर बहुत गर्व है! आपने ना केवल एक पीढ़ी को, खेलों को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया है बल्कि भाला फेंक को भारत में सबसे पसंदीदा एथलेटिक खेलों में से एक बना दिया है। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।”  Neeraj Chopra, 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterWatch live Tv

Neeraj Chopra, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *