प्रदीप कुमार की रिपोर्ट – दिल्ली के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने कार्यभार संभालने के एक दिन बाद आज संसद भवन परिसर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। News in hindi,
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यालय ने ट्वीट किया,’‘दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।’’ अधिकारियों ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया है। News in hindi,
संजय अरोड़ा तमिलनाडु कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं और रविवार को दिल्ली पुलिस प्रमुख के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले अर्धसैनिक बल भारत–तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रमुख थे।
संजय अरोड़ा एक समय तमिलनाडु पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) का हिस्सा थे, जिसने चंदन तस्कर वीरप्पन को बाद में मार गिराया था।अरोड़ा ने गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना का स्थान लिया है, जो रविवार को रिटायर हुए है। News in hindi,
Read Also कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देने पर क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
सोमवार को दिल्ली के पुलिस प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले ट्वीट में संजय अरोड़ा ने कहा कि बल पुलिस व्यवस्था में नए मानक स्थापित करेगा. उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (अकाउंट) से ट्वीट किया,“आज, मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त का पदभार संभाला है।दिल्ली पुलिस की समृद्ध विरासत राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सर्वोच्च नागरिक सेवाओं और बलिदानों से परिपूर्ण है। मुझे विश्वास है कि साथ मिलकर हम इस भावना को आगे बढ़ाएंगे और पुलिसिंग (पुलिस व्यवस्था) के नए मानक स्थापित करेंगे।” News in hindi,
संजय अरोड़ा दिल्ली पुलिस का नेतृत्व करने वाले लगातार दूसरे गैर–एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। साथ ही 1978 में दिल्ली पुलिस अधिनियम पारित होने और एक कमिश्नरेट की स्थापना के बाद से तीसरे ऐसे अधिकारी हैं। संजय अरोड़ा और राकेश अस्थाना से पहले, उत्तर प्रदेश कैडर के 1966 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा को 1999 में दिल्ली पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया था, तब लालकृष्ण आडवाणी केंद्रीय गृह मंत्री थे।दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करती है और इसके अधिकारी अरुणाचल प्रदेश–गोवा–मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर से संबंधित होते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.
