नई दिल्ली (प्रदीप कुमार की रिपोर्ट)– 14 फरवरी, 2019 को हुए पुलवामा आतंकी हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने जम्मू की एनआईए अदालत में 19 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।13,500 पेज की चार्जशीट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर समेत 19 को आरोपी बनाया है।
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए ने आज 14 फरवरी 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। एनआईए ने 13,500 पेज की चार्जशीट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर समेत 19 लोगों को आरोपी बनाया है।
चार्जशीट में मसूद के रिश्तेदार अम्मर अल्वी और अब्दुल रऊफ असगर के अलावा मारे गए आतंकी मोहम्मद उमर फारूख, सुसाइड बॉम्बर आदिल अहमद डार समेत अन्य पाकिस्तान से ऑपरेट करने वाले आतंकी कमांडरों के नाम भी शामिल है।
एनआईए ने चार्जशीट में सभी आरोपियों के खिलाफ अहम सबूतों के साथ मजबूत केस बनाया है। इसमें उनकी चैट, कॉल डिटेल्स आदि शामिल हैं, जो 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए हमले में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करते हैं।
Also Read: Unlock 4.0- नहीं खुलेंगे स्कूल, मेट्रो को मिल सकती है इजाजत, कब आएंगी गाइडलाइंस ?
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जुलाई में जम्मू-कश्मीर के बडगाम निवासी मोहम्मद इकबाल राथेड़ को भी गिरफ्तार किया था। उस पर घुसपैठ कराने, जेईएम आतंकवादी और इस हमले के प्रमुख साजिशकर्ता मुहम्मद उमर फारूक की जम्मू में आवाजाही में मदद करने का आरोप है। आतंकी हमले में इस्तेमाल किए गए आईडी को फारूक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर इकट्ठा किया था।
चार्जशीट में नामजद अन्य गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अब्बास राथर, वैज-उल-इस्लाम, पिता-पुत्री तारिक अहमद शाह और इंशा जान जैश के कथित ग्राउंड वर्कर हैं।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते साल 14 फरवरी को सीआरपीएफ के एक काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने आतंकी हमला किया था। इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इसके करीब 12 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

