नई दिल्ली(कुनाल शर्मा): कोरोना मामलों को देखते हुए सावधानी और पाबंदियों का दौर एक बार फिर शुरू हो चुका है, इसी बिच सोमवार से दिल्ली मे नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया साथ ही अगले आदेश तक नाईट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा ।
राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से उत्पन्न खतरे के कारण दिल्ली में सोमवार रात से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के एक आदेश के मुताबिक, उन सभी व्यक्तियों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी, जो छूट प्राप्त श्रेणी में नहीं आते हैं, डीडीएमए ने कहा कि नाइट कर्फ्यू अगले आदेश तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा, वही नाईट कर्फ्यू के दौरान आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है, साथ ही डीडीएमए के मुताबिक नाईट कर्फ्यू मे छूट प्राप्त श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले लोगों को नाइट कर्फ्यू के दौरान बाहर पाए जाने पर एक वैध पहचान-पत्र प्रस्तुत करना होगा, रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप और हवाई अड्डों को जाने या वहां से लौटने वालों को वैध टिकट प्रस्तुत करने पर छूट दी जाएगी।
READ ALSO चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी की जीत, पंजाब में आने वाले बदलाव का संकेत- अरविंद केजरीवाल
नाईट कर्फ्यू के चलते लोगों का कहना की दिल्ली मे पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों मे इज़ाफ़ा देखा जा रहा है, जिसके चलते दिल्ली सरकार ने नाईट कर्फ्यू लगा कर एक सही फैसला लिया, साथ ही लोगों ने कहा की अक्सर दिल्ली मे नए साल पर लोगों की ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है और वही अब दिल्ली मे नाईट कर्फ्यू लगने से लोगों की भीड़ नहीं होगी और कोरोना के मामलो पर भी रोक लग पाएगी ।
वही दिल्ली पुलिस के जवान नाईट कर्फ्यू के दौरान आने-जाने वाले हर एक व्यक्ति से पूछताज़ कर करते हुए नजर आए और दूसरी और नाईट कर्फ्यू का उलंगन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई भी की गई और पालन ना करने पर चालान भी किए गए ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
