जम्मू एयरपोर्ट पर अब रात में भी फ्लाइटस का ऑपरेशन हो सकेगा। जम्मू–कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रात्रि उड़ान संचालन की बहुप्रतीक्षित सुविधा का उद्घाटन किया। उपराज्यपाल ने इस मौके पर जम्मू से दिल्ली के लिए गो एयर की पहली देर रात की फ्लाइट को झंडी दिखाकर रवाना किया। मनोज सिन्हा ने कहा कि इस सुविधा से यात्रियों को राहत मिलेगी और इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर दीर्घकालिक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
उपराज्यपाल ने कहा, यह जम्मू के निवासियों को दिल्ली और उससे आगे की यात्रा करने के लिए बहुत आवश्यक लचीलापन भी प्रदान करेगा। इस कदम से क्षेत्र के किसानों को भी फायदा होगा क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने हाल ही में जम्मू–कश्मीर से सब्जियों और फलों के हवाई परिवहन के लिए गो एयर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
