फरीदाबाद– बल्लभगढ़ से मंगलवार को सामने आई दिल दहलाने वाली घटना के बाद से पूरे देश में #Justice4Nikita ट्रेंड कर रहा है। कॉलेज छात्रा निकिता तोमर की जिस तरह दिनदहाड़े सड़क पर हत्या की गई उससे कानून व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। मंगलवार को निकिता के परिवार को सांत्वना देने हरियाणा महिला आयोग की सदस्य रेणु भाटिया भी पहुंची।
रेणु भाटिया ने इस पूरे मामले में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की बात कही। तो वही निकिता की मां ने टोटल टीवी से खास बातचीत में कहा कि आरोपियों का एनकाउंटर कर देना चाहिए। इसके अलावा निकिता की मौसी की लड़की यानी उसकी कजन बहन ने भी टोटल टीवी से खास बातचीत की।
निकिता की बहन ने बताया कि, जिस जगह निकिता को गोली मारी गई उससे थोड़ी ही दूरी पर उसकी मौसी का भी घर है। जहां निकिता का भाई और उसकी मां एग्जाम खत्म होने तक इंतज़ार करते थे, घटना वाले दिन निकिता ने अपने भाई को फोन करके बताया कि एग्जाम खत्म हो चुका है आप लेने आ जाओ। जब तक निकिता का भाई उसे लेने पहुंचता तक तब आरोपी ने घटना को अंजाम दे दिया था।
12वीं से ही निकिता के पीछे पड़ा था तौसिफ
Also Read: बल्लभगढ़- निकिता मर्डर केस में फरीदाबाद पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
बता दें कि निकिता ने जिस प्राइवेट स्कूल में पांचवीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई की, उसी स्कूल में आरोपी तौशीफ भी पढ़ता था। वह, यहां हॉस्टल में रहता था। इसी दौरान वह निकिता से एकतरफा प्यार करने लगा। वह निकिता का प्यार पाने के लिए उसे बार-बार परेशान भी किया करता था।
2018 में किया था अपहरण !
अगर आरोपों को सही मानें तो उसने 2018 में निकिता का अपहरण भी कर लिया था। उसके खिलाफ बल्लभगढ़ थाने में मामला भी दर्ज किया गया था। इस समय निकिता नाबालिग थी। तौसिफ और उसके परिवार वालों ने माफी मांग ली, जिसके बाद निकिता के पिता ने मुकदमा वापस ले लिया। हालांकि, तौशिफ का एकतरफा प्यार खत्म नहीं हुआ था। जिसका परिणाम बल्लभगढ़ की ये घटना रही।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
