नई दिल्ली(कुनाल शर्मा): दिल्ली एनसीआर में बीते रविवार को हुई बारिश के बाद भी प्रदूषण की स्थिति में कोई सुधार देखने को नहीं मिला, सोमवार सुबह के वक़्त दिल्ली मे AQI 400 से अधिक तक दर्ज किया गया ।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर प्रदूषण की मार थमने का नाम नहीं ले रही है, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बिगड़ने के साथ प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ गया, दिल्ली में सोमवार AQI 430 तक दर्ज किया गया जो एक बेहद ख़राब स्थिति में मापा जाता है, वही दिल्ली के तमाम इलाकों मे वायु की गुणवत्ता ख़राब ही बनी रही, साथ ही दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम मे भी प्रदूषण ख़राब श्रेणी में ही बना रहा साफ हवा ना होने के कारण सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को प्रदूषण के कारण परेशानिया उठानी पड़ी मॉर्निग वॉक पर निकले लोगों ने कहा की प्रदूषण के कारण सांस लेने परेशानिया उठानी पडती है और गले मे जलन होनी शुरू हो जाती है ।
READ ALSO नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 5 मजदूरों की मौत, 10 की हालत गंभीर
वहीं दूसरी ओर लोगो का कहा बीते दिनों दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगाई थी, जिसके बाद प्रदूषण में कुछ सुधार देखने को मिला था और प्रदूषण में सुधार होने के बाद इन पाबंदियों को हटा लिया गया पर अब फिर पिछले कई दिनों से दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब होती हुई नजर आ रही है, इसके कारण कई प्रकार की परेशानियां लोगों को उठानी पड़ रही है, साथ ही लोगों ने कहा सरकार को प्रदूषण की ओर ठोस कदम उठाने चाहिए ताकी इस बढ़ते पोलूशन को रोका जा सके और लोगों को साफ हवा मिल सके।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली मे बारिश के अनुमान भी लागए जा रहे है, वही मौसम विभाग द्वारा बारिश के बाद दिल्ली के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है और तेज सर्द हवाएं चल सकती है. तेज हवाओं के चलने से दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण से भी राहत मिल सकती है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
