राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुजरात में मिले कोरोना के एक्सई वैरिएंट को लेकर कहा कि कोविड -19 के नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। एक्सई वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। जब तक कोई वेरिएंट ऑफ कंसर्न नहीं आता है तब तक चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में कोरोना के मामले पर कहा है की सरकार की दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति पर नजर बनी हुई हैं। अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 49 मरीज ही अस्पतालों में भर्ती है। कोरोना मरीजों की संख्या संतुलित और कंट्रोल में है।
Read Also छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान कल, तैयारियां पूरी
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से सरकारी अस्पतालों में लोगों को जल्द ही प्रीकॉशन डोज मुफ्त में लगाई जाएगी। जिस वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगी थी, उसी वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी। जिन लोगों को दूसरी डोज लिए नौ महीने पूरे हो गए हैं, वे प्रीकॉशन डोज ले सकते हैं।
गौरतलब है, देश में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस वेरिएंट के मिलने से अब तक corona के मामलों में बढ़ोतरी की बात सामने नहीं आई है। वही स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन का मानना है की एक्सई वेरिएंट को डबल्यूएचओ ने ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ की लिस्ट में शामिल नहीं किया है, ये खतरनाक नहीं है, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
