दिल्ली में सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों को बड़ी राहत देने जा रही है। अब लोगों को सड़क पर आगे आने वाले हिस्से में जाम की जानकारी पहले ही मिल जाएगी। ऐसे में अगर कहीं जाम है तो गाड़ी चालक अपना रास्ता बदल सकता है जिससे वह जाम के दबाव से बच सकता है। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर स्क्रीन लगाने जा रही है।
दिल्ली की सड़कों पर लगाए गए स्क्रीन के जरिये लोगों को बता दिया जाएगा कि आगे जलभराव है, आवाजाही धीमी गति से है या फिर कोई वाहन खराब है जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हुई है। वहीं ट्रैफिक पुलिस के इन साइन बोर्डस पर अब मौसम विभाग की मदद से मौसम का पूर्वानुमान भी मिल जाएगा। मानसून के दौरान मौसम की जानकारी स्क्रीन पर फ्लैश होती रहेगी। तेज बारिश होने से कहां कहां जलभराव होगा ये जानकारी भी साईन बोर्ड पर फ्लैश होती रहेगी।
Read Also धरना और धार्मिक समारोह पर रोक से उठे विवाद पर ओम बिरला ने दी विपक्ष को नसीहत
दिल्ली में 49 जगहों पर ये स्क्रीन सरीखे वैरिएबल साइन बोर्ड लगाए गए हैं। इनमें रिंगरोड पर, मायापुरी फ्लाईओवर के पास पंजाबी बाग, अपोलो अस्पताल के पास, आईजीआई स्टेडियम जैसी जगह शामिल हैं। पहले ये बोर्ड सिर्फ ट्रैफिक रूल्स के नियम बताते थे लेकिन अब ट्रैफिक से जुड़ी सभी जानकारियां भी इन बोर्डस पर फ्लैश होंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
