नई दिल्ली: दुनियाभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच इसकी शीघ्र जांच को लेकर सभी चिंतित थे, लेकिन आईसीएमआर के पूर्वोत्तर में काम कर रहे क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों ने इसका हल निकाल लिया है, गौरतलब है कि भारत में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 33 हो चुकी है और कई संदिग्ध मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।
डॉक्टर बिश्वज्योति बोरकाकोटी के नेतृत्व में आईसीएमआर के वैज्ञानिकों ने इस टेस्ट किट का विकास किया है और इसे ओमिक्रॉन वैरिएंट के विशेष सिंथेटिक जीन फ्रेगमेंट पर आजमाया गया है और इसका नतीजा 100 प्रतिशत सटीक आया है, डॉक्टर बोरकाकोटी ने कहा कि किट का विकास इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अभी वैरिएंट का पता लगाने के लिए टार्गेटेड सीक्वेंसिंग में 36 घंटे और टोटल जीनोम सीक्वेंसिंग में 4 से 5 दिन लगते हैं, अहम बात ये है कि मरीज के सामान्य स्वाब सैंपल से ही तत्काल इसकी पहचान हो जाती है।
READ ALSO सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले मरीजो का कोरोना टेस्ट अनिवार्य
किट का निर्माण निजी-सरकारी भागीदारी के तहत भारत में ही किया जाएगा और इसके लिए आईसीएमआर ने कोलकाता की कंपनी जीसीसी बायोटेक को ठेका दिया गया है, इस बीच, महाराष्ट्र के पिंपड़ी-चिंचवाड़ में एक तीन साल का बच्चा भी ओमिक्रॉन की चपेट में आया है, ये उन चार लोगों में शामिल था, जिनमें शुक्रवार को नए स्वरूप की पुष्टि हुई।
पुणे में डेढ़ साल की बच्ची ठीक हुई
सबसे अधिक मामलों वाले महाराष्ट्र से शनिवार को राहत की खबर है कि वहां डेढ़ साल की बच्ची ओमिक्रॉन से ठीक होकर घर चली गई है, इस बच्ची की बुआ नाइजीरिया से लौटकर उसके घर आई थी, जिसके बाद उसके पिता और बहन में भी ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी।
केंद्र सरकार एक्शन में
केंद्र सरकार ने शनिवार को राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र भेजकर जिला स्तर पर कोरोना निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है, बीते दो हफ्तों में दस राज्यों के 27 जिलों में मामले बढ़ने के बाद सरकार ने सख्ती से काम कर रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में कहा, अधिक मामलों वाले क्षेत्र की पहचान वहां सख्ती बरती जाए ।
इसमें रात्रि कर्फ्यू लगाने, शादी समारोह में अधिक लोगों के शामिल होने पर रोक, एक जगह पर लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाने जैसे कदम उठाने की सलाह दी है, भूषण ने कहा, तीन राज्यों के आठ जिलों में 10 फीसदी से अधिक संक्रमण दर दर्ज की गई है। पांच राज्यों के 19 जिलों में 5-10 फीसदी संक्रमण दर रही है, इन 27 जिलों में कड़ी निगरानी रखी जाए, राज्यों से कोरोना जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
देश में 24 घंटे में कुल 7992 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 7992 नए मामले और 393 लोगों की मौत हुई, सक्रिय मरीजों की संख्या 559 दिनों में सबसे कम 93277 हो गई, देश में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 34,66,82,736 हो गई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
