नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सोमवार को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हुई। हालांकि सत्र शुरू होने के बाद पहले ही दिन एक बड़ी खबर सामने आई है। 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि आज सुबह मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले किए गए अनिवार्य कोविड टेस्ट में 17 सांसद कोविड पॉजिटिव पाए हैं।
कोविड पॉजिटिव पाए गए सांसदों का 13 और 14 सितंबर को संसद भवन में टेस्ट कराया गया था। इन में भाजपा की मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े और परवेश साहिब सिंह सहित शामिल हैं। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि इन कोरोना संक्रमित सांसदों में सबसे ज्यादा 12 सांसद बीजेपी के हैं। YRS कांग्रेस के दो, शिवसेना, DMK के और RLP के एक-एक सांसद हैं।
संक्रमित सांसदों की सूचि !
गौरतलब है कि मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले यह नियम बनाया गया था कि सभी सांसद और कर्मचारी कोविड टेस्ट कराएंगे, रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वहीं नियमानुसार ये भी कहा गया था कि उनकी रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पहले की नहीं होनी चाहिए।
Also Read: केंद्र ने SC में कहा- रेलवे लाइन के किनारे से नहीं हटाएंगे 48 हजार झुग्गियां
आपको ये भी बता दें कि संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले दोनों सदनों के कई उम्रदराज सांसदों ने इसपर चिंता जताई थी। उनका कहना था कि सत्र शुरू होने पर गाइडलाइंस के बीच भी हर वक्त परिसर में कम से कम 2,000 लोग मौजूद रहेंगे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राज्यसभा के 240 सांसदों में से 97 सांसद 65 साल से ज्यादा है, वहीं 20 ऐसे सांसद हैं, जिनकी उम्र 80 साल के ऊपर है, जिसमें 87 साल के मनमोहन सिंह और 82 साल के एके एंटनी का नाम शामिल है।
संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने के पहले तक सात केंद्रीय मंत्री और दोनों सदनों को मिलाकर लगभग दो दर्जन सांसद अबतक कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। यहां तक कि लोकसभा में तमिलनाडु से सांसद एच वसंतकुमार की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा देश में कई विधायकों की मौत भी कोरोना के चलते हुई है। मॉनसून सत्र 1 अक्टूबर तक चलेगा और इस दौरान सख्ती से कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है। इसके तहत फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता बनाई गई है। वहीं सदन में हर सीट पर पॉली-कार्बन ग्लास लगाया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
