( साहिल भांबरी): दिवाली की रात दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने दिल्ली के कई इलाकों में जाकर सुरक्षा का जायजा लिया। और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई देकर दिवाली की शुभकामनाएं दी। साथ ही जिला के डीसीपी ने कहा त्योहार के समय लोग घरों से बाहर निकलते हैं और उनकी सुरक्षा का जिमा दिल्ली पुलिस का होता है।
सोमवार की रात लोगो ने जमकर दीवाली का त्यौहार मनाया। पूरे देशभर में दीपावली की धूम रही। दूसरी तरफ राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए दिल्ली पुलिस के जवान भी अलर्ट मोड पर नजर आए। वही दिवाली की रात दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से बातचीत की और उन्हें मिठाई भी बांटी। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिवाली की बधाई भी दी।
वही डीसीपी घनश्याम बंसल ने कहा दिवाली का त्योहार खुशियों का त्योहार है सभी लोग दिवाली मना रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी सड़क पर तैनात है पुलिस अधिकारीयो का दायित्व रहता है की सड़क पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिले और दीवाली की शुभकामनाएं दे। जिससे त्योहार पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया जा सके। त्योहार के मौके पर पब्लिक बहार निकलती है। उनकी सुरक्षा की जिम्मदारी दिल्ली पुलिस की है। जिससे सभी लोग सही सलामत अपने घर तक पहुच सके।
Read also:दिवाली के बाद आगजनी के मामलों की लगी लाइन
दिवाली के त्योहार पर सभी जिला के डीसीपी अपने इलाकों में पेट्रोलिंग करते हुए नजर आए। सभी पुलिस अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को मिठाई देकर दिवाली की शुभकामनाएं दी। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों द्वारा कुछ डार्क स्पॉट बनाए गए थे। जहां पर पुलिस बैरीकेट लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच करती दिखाई दी। ओर जिन वाहन चालकों के पास गाड़ी य फिर स्कूटी बाइक के कागजात नही थे उन वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
