दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने राजघाट डिपो से क्लस्टर बसों की नई खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 32 बसों की नई खेप में सारी एयर कंडीशन बसें हैं और सुरक्षा के लिहाज से तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। कैलाश गहलोत ने कहा कि डीटीसी के बेड़े में बस नहीं आने के पीछे बीजेपी जिम्मेदार है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन के मौके पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने राजघाट डिपो से 32 नई क्लस्टर बसों को हरी झंडी दिखाई। गहलोत ने कहा कि साल 2020 से अब तक करीब 542 क्लस्टर बसें दिल्ली की सड़कों पर उतारी जा चुकी हैं। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
ये सभी बसें एयर कंडीशन, लो फ्लोर और सुरक्षा के तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।
दिल्ली में क्लस्टर की इन नई बसों के साथ कुल क्लस्टर बस की संख्या 3022 हो गई है जबकि डीटीसी के पास अब 3760 बसें बची हैं।
हालांकि दिल्ली में आबादी के हिसाब से अभी भी 10,000 से ज्यादा बसों के बेड़े की जरूरत है। सरकार का कहना है कि जल्द ही डीटीसी के बेड़े में इलेक्ट्रिक बस भी शामिल होंगी जिसके बाद सफर और बेहतर होने की उम्मीद है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
