यूक्रेन में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत सरकार लगातार ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने में लगी हुई है। बुधवार के दिन 5 विमान तकरीबन 1100 छात्रों को लेकर दिल्ली IGI एयरपोर्ट पहुंचे। जिसमें 2 विमान पोलैंड से दिल्ली, 2 विमान हंगरी से दिल्ली और 1 विमान रोमानिया से दिल्ली पहुंचा। सभी फ्लाइट इस्तांबुल होते हुए दिल्ली IGI पहुंची है। एयरपोर्ट से बाहर आते समय सभी छात्र काफी खुश थे और अपने परिवार से मिलने के बाद छात्र और परिवार काफी भावुक हो गए।
पोलैंड और हंगरी से आए ज्यादतर छात्रों ने कहा कि यूक्रेन मे हालात काफी खराब बनने हुए हैं। लखनऊ के रहने वाले महोम्मद अनस ने बताया की वे यूक्रेन के usgrodh मे ठहरा हुआ था लेकिन माहौल बिगड़ने के कारण वे 23 फरवरी को कीव पहुंच गया जहां पर माहौल ठीक नहीं था और एम्बेसी वालों ने हमको स्कूल में रखा।
Read Also यूक्रेन से लौटे छात्रों से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक करेंगे मुलाकात
एक छात्र ने बताया कि लविव शहर यूक्रेन में फिलहाल अबतक का सुरक्षित शहर है लेकिन यूक्रेन में हालात लगातार बिगड़ने के कारण हमको यूक्रेन मिलिट्री ने कहा कि जल्द से जल्द आसपास की कंट्री के बॉर्डर पर पहुंच जाएं जहां से सुरक्षित बाहर निकल जाएं। छात्र ने बताया कि पोलैंड बॉर्डर पर हजारों लोगों की भीड़ है बॉर्डर पर तापमान माइनस 5 से 7 डिग्री बना हुआ है और कई घंटों के इंतजार के बाद बॉर्डर पार करने दिया जा रहा है।
बता दे ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 14 से अधिक फ्लाइट भारत में आ चुकी हैं जिनमें 2000 हजार से अधिक बच्चों की वतन वापसी हो चुकी है। सरकार का कहना है कि एयर इंडिया के विमान भी अब आपरेशन गंगा का हिस्सा बन चुके हैं। एयर इंडिया के कई विमान बच्चों को लेने के लिए दिल्ली से निकल चुके हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
