(कृष्ण बाली): एक बार फिर ममता शर्मसार हुई। एक महिला अपने नवजात शिशु को अंबाला कैंट बस स्टैंड के शौचालय में छोड़ फरार हो गयी। वहीं एक बार फिर टजाको राखे साइयां मार सके ना कोईट वाली कहावत सही साबित हुई। एक महिला शौचालय यूज़ करने गई तो उसको नवजात शिशु दिखा। महिला ने इसकी सूचना बस स्टैंड स्टाफ को दी। वहीं बस स्टैंड स्टाफ ने सूचना मिलते ही 112 नंबर पर डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को अंबाला कैंट सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। Haryana breaking
बस अड्डा इंचार्ज अजय कुमार ने इस बारे मे बताया कि रात लगभग 8:00 बजे एक महिला शौचालय यूज करने गई तो उसको एक नवजात शिशु दिखाई दिया उसने तुरंत इसकी सूचना बस स्टैंड स्टॉप को दी और बस स्टैंड स्टाफ द्वारा शिशु को उठाकर इंक्वायरी ऑफिस में लाया गया और इसकी सूचना 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को अंबाला कैंट सिविल हॉस्पिटल में पहुंचाया। अड्डा इंचार्ज ने ये भी कहा कि सीसीटीवी फुटेज अभी मैंने नहीं देखा लेकिन वह महिला सीसीटीवी फुटेज में जरूर आई होगी और वह फुटेज हम पुलिस को उपलब्ध करवा देंगे।
सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि रात को लगभग 9:30 बजे पुलिस अधिकारी हमारे पास बच्चे को लेकर आए। उन्होंने बताया कि बच्चा स्टेबल हालत में है और बच्चे को थोड़ा सा पीलिया है। हम उसकी देखरेख कर रहे हैं वहीं बच्चे को देख कर लग रहा है कि बच्चा लगभग 10 दिन का है, और बच्चा लड़का है।
Read also: नगर परिषद कर्मचारी फिर से भूख हड़ताल पर, काली दीवाली मनाने की दी चेतावनी
वहीं अंबाला केंट डीएसपी रामकुमार ने बच्चे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी और सूचना के आधार पर हमने बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया था और बच्चा स्वस्थ है और डॉक्टरों की देखरेख में है। वहीं उन्होंने बताया कि जो भी जिला एडमिनिस्ट्रेशन के आदेश होंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
