Google Play Store पर इस बदलाव के साथ वापस आया PayTM

नई दिल्ली: Google Play Store पर पेटीएम वापस आ गया है। इसकी जानकारी पेटीएम ने ट्वीट के जरिए दी है। साथ ही जानकारी मिल रही है कि प्ले स्टोर पर वापस आने के लिए पेटीएम ने अपने सिस्टम में कुछ बदलाव किए हैं।

गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम को हटाने के बाद पेटीएम ने लिखा था कि हम गूगल के साथ अपने कार्यप्रणाली में बदलाव की बात कर रहे हैं। ऐसे में हम अपने ग्राहकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि आपके पैसे और अकाउंट पेटीएम में सेफ है।

आप पहले की तरह ही पेटीएम की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके बाद पेटीएम ने ट्वीट करके लिखा हम गूगल प्ले स्टोर पर वापस आ गए हैं। हालांकि गूगल प्ले स्टोर पर वापस आने के लिए पेटीएम ने अपनी एक सेवा में बदलाव किया है।

जानकारी मिल रही है कि गूगल प्ले स्टोर पर वापस आने के लिए पेटीएम ने अपनी एक सेवा में बदलाव किया है। पेटीएम ने कहा है कि गूगल के नियमों का पालन करने के लिए हमने अस्थाई रूप से कैशबैक कंपोनेन्ट को अपने सिस्टम से हटा दिया है।

पेटीएम ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर लिखा कि डियर पेटीएमर्स, पेटीएम एंड्रॉयड ऐप नए डाउनलोड और अपडेट्स और अपलोड के लिए उपलब्ध नहीं है। हम जल्द ही वापस आएंगे, आपका पूरा पैसा सुरक्षित है और आप पेटीएम सामान्य तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे।

 

जानकारी के मुताबिक, गूगल की पॉलिसी का बार-बार उल्लंघन करने के कारण गूगल ने यह फैसला लिया है। पेटीएम की तरफ से कहा गया कि वह मामले की गंभीरता से जांच करेगी और उसके बाद बयान जारी करेगी।

हालांकि जिन यूजर्स के पास पहले से ही पेटीएम है वो लोग इसका प्रयोग करते रहेंगे। हालांकि, Paytm for Business, Paytm mall, Paytm Money जैसे ऐप अभी गूगल स्टोर पर बरकरार हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *