अंबाला(कृष्ण बाली): भीषण गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान बीच हरियाणा के अंबाला की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है।
पानी की किल्लत से परेशान जनता ने देर रात नवनियुक्त उपायुक्त निवास का घेराव कर नारेबाजी करते हुए उपायुक्त से घर घर तक पानी पहुंचने की मांग की। इस मौके पर कानून व्यवस्था न बिगड़े इसीलिए पुलिस टीम भी तैनात रही।
उपायुक्त के निवास का घेराव करने पहुंची जनता की माने तो पिछले कई दिनों से उनके घर में पीने का पानी नहीं है , जिसके लिए वो संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत दे चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई।
परेशान लोगों के साथ उपायुक्त निवास का घेराव करने पहुंचे वार्ड नंबर 10 से पार्षद मिथुन वर्मा ने जलआपूर्ति विभाग के XEN और SDO पर अच्छा व्यवहार ना करने के आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि पानी की समस्या से आधा शहर परेशान है। अधिकारियों द्वारा उन्हें आश्वासन दिया जाता है लेकिन अभी तक उनकी समस्या का हल नहीं निकाला गया।
इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीओ से जब बात की गई, तो उन्होंने बताया कि 15 दिन पहले आंधी तूफान के कारण दिक्कत हुई थी लेकिन समाधान कर दिया गया था।
उसके बाद कोई दिक्कत नहीं थी आज रात 9 बजे उनके पास फोन आया कि हमारे इलाके में पानी की समस्या है और उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि सुबह तक उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

