मार्च का महीना लोगों की जेब पर बेहद ही भारी रहा,22 मार्च से अब तक रसोई गैस और CNG-PNG के दाम बढ़ाए जा चुके हैं, तो वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं,तेल कंपनियों ने इस हफ्ते 5वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए। दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 55 पैसे प्रति लीटर और मंहगा हो गया, दिल्ली में पेट्रोल के दाम 99.11 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.42 रुपए प्रति लीटर तक पहुच गए हैं। इससे पहले 22, 23, 25 और 26 मार्च को 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है।
Read Also यूपी में 15 करोड़ गरीबों को तीन महीने तक मुफ्त राशन देगी योगी सरकार, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर
बढ़ती कीमतों के साथ ही विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा बीजेपी निर्मित महँगाई केवल अमीरों को छोड़ देती है बाकी सबको निचोड़ देती है। वही शनिवार के दिन पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामो के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी के घर का घेराव भी किया, लेकिन उसके बावजूद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ब्रेक लगने का नाम नहीं ले रहा है और केवल दिल्ली ही नहीं पूरा देश इन बढ़ती कीमतों से परेशान है। मुंबई में 53 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 113.88 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल 58 पैसे महंगा हुआ है और 98.13 रुपए प्रति लीटर पहुच गया है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 104.90 रुपए और डीजल के दाम 95 रुपए प्रति लीटर तक पहुच गए हैं।जिससे आम लोगो का बजट लगातार बिगड़ता जा रहा है।
पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाते समय लोग अपनी जेब को अच्छे से खंगालते नजर आ रहे हैं कि आखिर कितने का पेट्रोल भरवाया जाए और कितने पैसे घर खर्च चलाने के लिए बचाये जाए, लोगों का मानना है इस महंगाई में भी पेट्रोल भरवाना मजबूरी है क्योंकि सड़कों पर भी किराया इतना महंगा हो चुका है कि वह भी चुका पाना आम आदमी की बस की बात नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
