नई दिल्ली: जनता पर लगातार पड़ रही महंगाई की मार के बीच मोदी सरकार की तरफ से आम आदमी को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल, केंद्र सरकार ने बीते दिन यानी शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी कटौती का ऐलान किया। बीते दिन मोदी सरकार ने वाहन ईंधन के दामों पर 8 और 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम कर दिया है। हालांकि यह आज यानी रविवार से लागू करते हुए पेट्रोल-डीजल के नए भाव जारी कर दिए गए है।
तेल कंपनियों द्वारा जारी किए गए ईंधन के नए दाम
एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद आज यानी रविवार को सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा जारी किए गए आज के ताजा आकंड़ो के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपए प्रति लीटर और डीजल के भाव 97.72 रुपए हो गए है।
कच्चे तेल की कीमत अभी भी 100 डॉलर बैरल के पार
आपको बता दें कि, पिछले कई महीनों से पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे थे। देशभर में वाहन ईंधन के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गए थे। ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने से आम जन को काफी राहत मिली है। हालांकि, अभी भी अतंराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 112 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है। लेकिन, बावजूद इसके सरकार ने भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम में 8 और 6 रुपए की कटौती की।
प्रमुख राज्यों में पेट्रोल-डीजल के नए दाम
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर
पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
