सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में फिर से तेज़ रफ़्तार का कहर दिखा। सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर गांव गढ़ी कलां गन्नौर थाना क्षेत्र में पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां तेज रफ्तार पिकअप ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में पिकअप गाड़ी में सवार तीन महिलाओं, एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
Read also: Ranchi SI Murder: एक और पुलिसकर्मी की हत्या, चेकिंग के दौरान महिला दारोगा को कुचला
मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के गांव मथुरा का रहने वाला संदीप बोलेरो पिकअप में अपने बहनोई सोनू के साथ जम्मू से आ रहा था। जब वह बुधवार तड़के करनाल पहुंचा तो वहां खड़े लोगों ने उनसे मेरठ तक की लिफ्ट ली। बोलेरो पिकअप में करनाल से यूपी के अमरोहा के गांव उझारी की सतबीरी, उनके परिवार की पूजा, सतबीरी की बहन, यूपी के गांव रतनगढ़ की दुलारी और अंकित, नीशू, सुलपत व शामा भी सवार हो गए।
करनाल से मेरठ की तरफ जाते समय गढ़ी कलां गांव के पास अचानक बोलेरो पिकअप धान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में टकरा गई और सभी की मौके पर ही मौत हो गई। सोनीपत पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
