प्रदीप कुमार की रिपोर्ट – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नॉर्डिक देशों की सरकारों के प्रमुखों ने डेनमार्क के कोपेनहेगन में भारत–नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया है। ये दूसरा मौका है जब भारत–नॉर्डिक शिखर सम्मेलन का हिस्सा बना है।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक उभरती प्रौद्योगिकियों, निवेश, स्वच्छ ऊर्जा, आर्कटिक अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में नॉर्डिक क्षेत्र के साथ हमारे बहुआयामी सहयोग को बढ़ावा देना इस शिखर सम्मेलन का अहम लक्ष्य हैं। ये भविष्य के लिए साझेदारी है।
सम्मेलन की शुरुआत से पहले डेनमार्क, फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन के नेता एक साथ दिखाई दिए। इन नेताओं के साथ पीएम मोदी की तस्वीर को विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि स्टॉकहोम में साल 2018 में भारत और नॉर्डिक देश एक मंच पर पहली बार इस तरह के शिखर सम्मेलन के जरिए साथ आए थे।
कोपेनहेगन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों की पूरी श्रृंखला और विकास सहयोग को गहरा करने पर चर्चा हुई।
Read Also आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र से हरियाणा के रण में कूदेगी
नरेंद्र मोदी ने डेनमार्क में आइसलैंड की पीएम कैटरिन जैकब्सडॉटिर के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने विशेष रूप से नवीकरणीय ऊर्जा, मत्स्य पालन, खाद्य प्रसंस्करण, डिजिटल विश्वविद्यालयों सहित शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। इसके अलावा पीएम मोदी ने लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए पीएम जैकब्सडॉटिर के व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना की और उन्हें इस संबंध में भारत की प्रगति के बारे में जानकारी दी। भारत–ईएफटीए व्यापार वार्ता में तेजी लाने पर भी चर्चा हुई। क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम पर भी चर्चा हुई।
कोपनहेगन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन ने भी मुलाकात की। भारत और फिनलैंड के बीच विकासात्मक साझेदारी को तेजी से बढ़ रही है। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी और ऐसे अन्य क्षेत्रों में इस साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कोपनहेगन में स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन से भी अहम मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने द्विपक्षीय रिश्तों को लेकर अहम चर्चा की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
