पीएम मोदी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और हरियाणा के लोगों को उनके राज्य के स्थापना दिवस की बधाई दी।
हरियाणा के लोगों को बधाई देते हुए मोदी ने कहा कि राज्य ने अपनी परंपराओं और संस्कृति को संरक्षित रखा है और कामना की है कि यह सफलता में नए मानक बनाए रखता है।
हरियाणावासियों को राज्य के स्थापना दिवस की ढेरों बधाई। मेरी कामना है कि परंपरा और संस्कृति को सहेजकर रखने वाला यह राज्य विकास के नित नए मानदंड गढ़ता रहे।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2021
केरल, जो अपना स्थापना दिवस ‘केरल पिरावी दिवस’ के रूप में मनाता है, अपने सुरम्य परिवेश और अपने लोगों की मेहनती प्रकृति के लिए व्यापक रूप से प्रशंसित है, मोदी ने उनके प्रयासों में सफलता की कामना करते हुए कहा।
Read Also देश में कोरोना से राहत, एक्टिव केसों की संख्या घटकर 1.58 लाख पहुंची
छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर उन्होंने कहा कि राज्य अपने लोक गीतों, नृत्य, संस्कृति और परंपरा के लिए जाना जाता है और कामना करता हूं कि यह सफलता के नए मानक स्थापित करे।
छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर राज्य के सभी लोगों को हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि लोकगीत, लोक-नृत्य और कला-संस्कृति के लिए विशिष्ट पहचान रखने वाला यह प्रदेश प्रगति के नए मानदंड स्थापित करे।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2021
Best wishes on the special occasion of Karnataka Rajyotsava. Karnataka has made a special mark due to the innovative zeal of its people. The state is at the forefront of outstanding research and enterprise. May Karnataka scale newer heights of success in the times to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2021
आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और केरल 1956 में आए क्योंकि भाषाई आधार पर नए राज्य बनाए गए थे। हरियाणा का गठन 1966 में हुआ था जबकि छत्तीसगढ़ को 2000 में मध्य प्रदेश से अलग कर बनाया गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
