बिहार में पीएम मोदी के चुनावी बिगुल फूंकते ही एक बार फिर गर्माने लगा 370 का मुद्दा !

नई दिल्ली (रिपोर्ट- प्रदीप कुमार): बिहार के चुनावी मैदान में उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर में हटाई गई धारा 370 का जिक्र कर विरोधियों को निशाने पर लिया। पीएम ने धारा 370 की वापसी के बयानों को बिहार का अपमान बताते हुए विरोधियों पर हमला बोला।


पीएम ने यहां पर कई मुद्दों को लेकर विपक्ष पर हमला किया।पीएम ने इस दौरान जम्मू-कश्मीर में विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटाने के केंद्र के फैसले का भी जिक्र किया और कहा कि विपक्ष इस फैसले की आलोचना कर रहा है।पीएम ने कहा, ‘सबको आर्टिकल 370 हटाए जाने का इंतजार था लेकिन ये लोग कह रहे हैं कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो वो इस फैसले को पलट देंगे’

पीएम ने कहा, ‘एनडीए सरकार ने आर्टिकल 370 को हटा दिया।ये लोग कहते हैं कि अगर ये वापस सत्ता में आए तो इसे दोबारा ले आएंगे। ऐसे बयान देने के बाद ये लोग बिहार में वोट मांगने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं? क्या यह बिहार का अपमान नहीं है? ऐसा राज्य जो अपने बेटे-बेटियों को सीमा पर सुरक्षा करने के लिए भेजता है।’

इस दौरान पीएम अपनी चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने गलवान घाटी में चीन के साथ संघर्ष को याद करते हुए बिहार रेजीमेंट और उनके बहादुर जवानों का जिक्र भी किया।

बिहार की चुनावी रैली में आर्टिकल 370 का पेपर प्रधान नरेंद्र मोदी ने न केवल विरोधियों पर हमला बोला बल्कि इसकी वापसी की मांग को बिहार के अपमान से भी जोड़ दिया।दिलचस्प पहलू ये है कि पिछले साल अगस्त में केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध खुद नीतीश कुमार ने किया था। यहां तक कि उनकी पार्टी जेडीयू के सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में इसका विरोध किया था। एनडीए की सहयोगी होने के बावजूद नीतीश कुमार के इस स्टैंड ने सबको हैरान कर दिया था।

Also Read: बिहार चुनाव- बीजेपी के मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने के वादे पर घमासान, विपक्ष हुआ हमलावर

हालांकि, इसके कुछ दिनों बाद ही नीतीश कुमार और उनकी पार्टी केंद्र के साथ ही लाइन पर आ गई।

जेडीयू नेताओं ने कहा कि उसने इस कदम का विरोध इसलिए किया था क्योंकि इसपर उससे चर्चा नहीं की गई थी, लेकिन चूंकि अब यह कानून बन चुका है, ऐसे में पार्टी इसका समर्थन करेगी।पार्टी के नेता आरसीपी सिंह ने पिछले साल अगस्त में कहा था कि ‘कश्मीर को मिला विशेष दर्जा खत्म हो गया है और अब हमने आर्टिकल 370 को पीछे छोड़ दिया है।’

पीएम के इस बयान से पहले भी बीजेपी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए हो रही चुनावी रैलियों में कई बार आर्टिकल 370 का मुद्दा उठा चुकी है। अभी बिहार की चुनावी रैली में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘पहले ऐसा था कि बिहार के इन हिस्सों का एक व्यक्ति कश्मीर में जमीन लेने की सोच भी नहीं सकता था। कांग्रेस ने ऐसी व्यवस्था कर रखी थी।लेकिन नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने यह सबकुछ बदल दिया।धारा 370 को हटा दिया गया है और अब लोग कश्मीर के किसी भी हिस्से में जमीन खरीद सकते हैं।

बहरहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में आज सासाराम गया और भागलपुर में चुनावी रैली की और इस दौरान पीएम ने विरोधी महागठबंधन पर तो जोरदार हमला बोला लेकिन जेडीयू के खिलाफ चुनाव लड़ रही लोक जनशक्ति पार्टी और उनके नेता चिराग पासवान को लेकर कुछ नहीं कहा।

पीएम मोदी ने सासाराम में लोजपा के कार्यकर्ताओं को मैसेज देने के लिए रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “मैं राम विलास पासवान जी को श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं, जो आखिरी सांस तक मेरे साथ रहे। उन्होंने गरीबों, दलितों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *