प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के किसानों के कल्याण और उन्हें आत्तनिर्भर बनाने के लिए कई उपयोगी घोषणाएं की। इसको लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीन कानून लाकर किसानों को आजादी दी है और किसानों को अब आर्थिक आजादी मिली है।
किसानों को बना रहे हैं,आत्मनिर्भर व दे रहे हैं-आर्थिक आज़ादी,प्रधानमंत्री @narendramodi भोले किसान इब बेचना सीख ले,अपणी फसल नै, तेरे राह खोल दिये,आज 8.5 करोड़ किसानों को 17 हज़ार करोड़ की किसान सम्मान निधि व एक लाख करोड़ का कृषि ढाँचागत विकास के लिए आभार🙏🏽 #AatmaNirbharKrishi pic.twitter.com/bo7KpsPx84
— Om Prakash Dhankar (@OPDhankar) August 9, 2020
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपउ की वित्तपोषण सुविधा को लॉन्च किया है। सरकार ने जुलाई में कृषि बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए रियायती ऋण का विस्तार करने के लिए एक लाख करोड़ के कोष के साथ कृषि-इंफ्रा फंड की स्थापना को मंजूरी दी थी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने देश क 8.5 करोड़ किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रुपए की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी किस्त भी जारी की।
किसानों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम। #AatmaNirbharKrishi https://t.co/EypUIvrQKq
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2020
इसी पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की प्रतिक्रिया आई है। वे रविवार को रोहतक में भाजपा की किसान संगोष्ठी में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसी के साथ हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ने किसानों के लिए मार्केटिंग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसान को अपना माल खुद बेचना आना चाहिए। वहीं, उन्होंने विपक्षी पार्टियों की आलोचना भी की।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
