5 सदियों के इंतजार के बाद पीएम मोदी ने आज देशभर को वो खुशी दी जिसका सबको इंतजार था। अयोध्या की पावन भूमि पर 5 अगस्त 2020 यानी आज का दिन इतिहास में दर्ज हो गया है क्यों आज ही मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र की इस नगरी में भव्य मंदिर के शिलान्यास के लिए आधारशिला रखी गई, भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रामजन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास सहित देश के कई जानेमाने संतगण मौजूद रहे।
इस मौके पर पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन किया जिसमें उन्होंने कहा कि, “आज देश भर के लोगों के सहयोग से राम मंदिर के निर्माण का पुण्य कार्य शुरू हुआ है। देश भर के मंदिरों से लाई गई मिट्टी नदियों नदियों से लाया गया जल एक अमोघ शक्ति बन गई है। कोरोना के कारण श्री राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम अनेक मर्यादाओं के बीच हो रहा है। इसी मर्यादाओं का पालन हमने तब भी किया था जब माननीय उच्च न्यायालय ने इस मामले का फैसला दिया था।
उन्होंने ये भी कहा कि, “मंदिर बनने के बाद अयोध्या की भव्यता भी बढ़ेगी। दुनिया भर के लोग यहां भगवान राम और माता जानकी के दर्शन करने आएंगे। राम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया राष्ट्र को जोड़ने का एक उपक्रम है। हनुमान जी की अनुमति से ही राम मंदिर का कार्य शुरू हुआ है। राम मंदिर शाश्वत आस्था का प्रतीक बनेगा। ये हमारी राष्ट्रीय एकता का भी प्रतीक बनेगा। ”
उन्होंने राममंदिर आंदोलन की तुलना स्वतंत्रता आंदोलन से करते हुए कहा कि, “जिस तरह दलितों-पिछ़ड़ों-आदिवासियों, समाज के हर वर्ग ने आजादी की लड़ाई में गांधी जी को सहयोग दिया, उसी तरह आज देशभर के लोगों के सहयोग से राम मंदिर निर्माण का ये पुण्य-कार्य प्रारंभ हुआ है। इस मंदिर के साथ सिर्फ नया इतिहास ही नहीं रचा जा रहा, बल्कि इतिहास खुद को दोहरा भी रहा है। जिस तरह गिलहरी से लेकर वानर और केवट से लेकर वनवासी बंधुओं को भगवान राम की विजय का माध्यम बनने का सौभाग्य मिला।”
Also Read: श्रीराम जन्मभूमि में राम मंदिर की रखी गई आधारशिला, भूमिपूजन संपन्न- देखिए सुंदर तस्वीरें
वहीं इससे पहले सीएम योगी ने भी संबोधन करते हुए कहा कि आज देश का 5 सदियों का इंतजार पूरा हुआ। तो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि ये नए भारत की नई शुरुआत है। वहीं रामजन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी जी हैं और सीएम योगी जी तो मंदिर अब नहीं तो कब बनता।
इससे पहले सुबह अयोध्या पहुंचकर पीएम ने हनुमानगढ़ी में पूजा कि, इसके बाद रामजन्मभूमि में साष्टांक, दंडवत प्रणाम करते हुए पूजा कि, पारिजात का वृक्ष लगाया और भूमिपूजन का संकल्प करते हुए आधारशिला रखी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
