नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वोत्तर के दौरे पर जाएंगे। मणिपुर में फरवरी-मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वहां कुछ परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
करीब 11 बजे, प्रधानमंत्री इंफाल में 4800 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे प्रधानमंत्री अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और दो प्रमुख विकास पहलों का भी शुभारंभ करेंगे।
पीएमओ ने एक बयान में कहा हैं कि प्रधानमंत्री मणिपुर की राजधानी इंफाल में 48 सौ करोड़ रुपए से अधिक की 22 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। विधानसभा चुनाव वाले राज्य मणिपुर में पीएम मोदी करीब साढ़े 18 सौ करोड़ रुपए की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और करीब साढ़े 29 सौ करोड़ रुपए की नौ परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। ये परियोजनाएं सड़क, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, शहरी विकास, आवास, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, कला और संस्कृति आदि से संबंधित हैं।
Also Read कृषि कानून की वापसी के बाद पहली बार पीएम मोदी करेंगे पंजाब का दौरा
पीएमओ के बयान में कहा गया है कि कनेक्टिविटी में सुधार के लिए देश में चल रही परियोजनाओं के अनुरूप प्रधानमंत्री 17 सौ करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाली पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण की बुनियाद रखेंगे। करीब 110 किलोमीटर की लंबाई के इन राजमार्गों का निर्माण क्षेत्र की सड़क संपर्क में सुधार के लिए एक बड़ा कदम होगा। एक और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा इंफाल से सिलचर के लिए यातायात की भीड़ को कम करने के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा। प्रधानमंत्री इंफाल में पीपीपी आधार पर लगभग 160 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे।
यहां प्रधानमंत्री हरियाणा के गुरुग्राम में मणिपुर इंस्टिट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे। हरियाणा में मणिपुर के ऐसे सांस्कृतिक संस्थान का विचार पहली बार 1990 में किया गया था, लेकिन यह पिछले कई वर्षों तक अमल में नहीं आया। यह संस्थान 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा, जो राज्य की समृद्ध कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देगा।
मणिपुर के बाद प्रधानमंत्री त्रिपुरा अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाईअड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और दो प्रमुख विकास परियोजनाओं को भी शुरू करेंगे। अपनी त्रिपुरा यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना और विद्याज्योति स्कूल परियोजना मिशन के तहत 100 प्रमुख पहलों का शुभारंभ करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
