(प्रियांशी श्रीवास्तव): राजनीतिक माहौल के मद्देनजर पीएम लगातार दौरे पर नज़र आ रहे है। जिससे चुनावी महौल लगातार गरमाता नज़र आ रहा है। आपको बता दें प्रधानमंत्री आज हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे । हिमाचल में पीएम मोदी का लगातार ये चौथा दौरा है। इससे पहले भी पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश की जनता के बीच मैदान में उतर चुकें है। जहां उन्होंने हिमाचल में जनता का दिल जीतते हुए जनसभाएं की है। इसी कड़ी में आज उनका ये चौथा दौरा है। आज वो अपनी इस जनसभा से हिमाचल की जनता को कई वादों के साथ जनसभा को संबोधित करते नज़र आएंगे।
पीएम मोदी शेड्यूल के तहत दोपहर 1 बजे वह मंडी जिले के सुंदरनगर में रैली करेंगे और 3 बजे सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे । यह हिमाचल में मोदी का एक दिवसीय दौरा है। बता दे कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है । हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान किया जाएगा । जिसके नजीतें 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे । बता दें राजनीतिक उठा पटक के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का ये दौरा काफी अहम होने वाला है। जिसे लेकर क्यास लगाए जा रहे है जिसमे हिमाचल की जनता को पीएम के द्वारा क्या सौगातें हासिल हो सकती है ये देखने वाली बात है। उनका एक दिवसीय दौरा हिमाचल के चुनाव के बीच विशेष माना जा रहा है।
Read also: हरियाणा CET टेस्ट को लेकर, सुबह से ही लगी छात्रों की भीड़
हिमाचल प्रदेश में आर या तो पार वाले मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रस में सीधी टक्कर होगी । माना जाता हैं कि हिमाचल में कई सालों से रिकार्ड रहां है कि सत्ता परिवर्तन जरूर होता है । लेकिन बीजेपी इस बार इतिहास रचने में लगी है । जिसके लिए पार्टी अपना पूरा दमखम दिखाने में लगी हुई है । अब देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि क्या इस बार बीजेपी इस रीति को बदलने में कामयाब होगी ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
