जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार देर शाम हुई हिंसा मामले में पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस ने इस मामले में पथराव की शुरुवात करने वाले मुख्य आरोपी समेत 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 नाबालिग आरोपियों को भी पकड़ा है। अबतक यह जांच स्थानीय पुलिस और अन्य यूनिट की टीमें कर रही थीं। वहीं अब मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। पुलिस को विभिन्न स्त्रोतों से हिंसा से जुड़े अबतक करीब 100 वीडियो मिले हैं। मामले की जांच में जुटी पुलिस इन वीडियो के जरिए उपद्रवियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। वहीं पुलिस ने कहा कि 15 अप्रैल को अंसार और असलम को पता लग गया था कि एक शोभायात्रा निकलने वाली है और इन लोगों ने साजिश रची थी।
Read Also जहांगीरपुर हिंसा के दौरान गोली चलाता हुआ युवक वीडियो में हुआ कैद
रविवार को दिल्ली के राजौरी गार्डन, उत्तम नगर समेत कई जगहों पर शोभायात्रा निकाली गई। 4 से 5 किलोमीटर लंबी यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। दिल्ली पुलिस और अन्य पैरामिलिट्री के जवानों को पूरे रास्ते पर तैनात किया गया था, जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके और कोई शक्स माहौल को खराब करने का प्रयास करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए। दूसरी तरफ सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए द्वारका जिला डीसीपी और आउटर जिला डीसीपी खुद यात्रा में शामिल रहे।
जहांगीरपुरी हिंसा के बाद से दिल्ली के तमाम संवेदनशील इलाकों में दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की जा चुकी है। दिल्ली पुलिस इलाकों में लगातार फुट पेट्रोलिंग कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
