फ़िल्मी मंच पर आजकल दर्शको का टेस्ट बदल चूका है बड़े परदे पर रिलीज़ होने वाली फिल्में हो या छोटे परदे पर दोनों की तुलना समान रूप से की जाती है। वीकेंड पर मूवी की लिस्ट तैयार करने से पहले ही उनके ट्रेलर, टीज़र को देखकर तय कर लिया जाता है की किस फिल्म को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसी बीच साउथ इंडस्ट्री में अपने पहचान बना चुके लाखो दर्शको के दिलो में राज करने वाले कलाकार प्रभास की फिल्म का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। जिसका टीज़र रिलीज़ हो चूका है। लेकिन फिल्म में इस्तेमाल किए गए VFX को लेकर जमकर फिल्म का मजाक उड़ाया जा रहा है।
आदिपुरुष का टीजर गांधी जयंती के दिन श्रीराम की नगरी आयोध्या में जारी कर दिया गया है। फिल्म में प्रभास श्रीराम, सैफ अली खान रावण और कृति सेनन मां सीता के किरदार में नजर आ रहे हैं। आदिपुरुष’ की स्टारकास्ट की वजह से लोग इस फिल्म का काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, फिल्म के टीजर ने नेटिजन्स को निराश किया है। यही कारण है कि सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के टीजर को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। दर्शक फिल्म के वीएफएक्स और स्टारकास्ट के लुक पर तरह-तरह के मीम्स बनाकर फिल्म की आलोचना कर रहे हैं। कुछ फिल्म के वीएफएक्स को ‘कार्टूनिश’ बता रहे हैं तो कोई रावण का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान के लुक्स पर कमेंट कर रहे हैं।
Read also:राजधानी दिल्ली में बढ़ा डेंगू का ग्राफ,कई सालो के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ रहे है आकड़े
वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मैंने आदिपुरुष फिल्म का ट्रैलर देखा है और उसमें आपत्तिजनक दृश्य हैं। हमारी आस्था के केंद्र बिंदुओं का जिस रूप में दिखाया गया है वह अच्छा नहीं है। हनुमान जी के अंगवस्त्र को चमड़े में दिखाए गए हैं जो आस्था पर कुठाराघात है। साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के निर्माता ओम राउत को आपत्तिजनक दृश्य हटाने के लिए पत्र लिखा है। कहा है कि अगर वे दृश्य नहीं हटाते हैं हम क़ानूनी कार्रवाई करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
