सोनाली फोगाट मामले की गुथियां सुलझने का नाम नहीं ले रही है। सोनाली की मौत का रहस्य क्या है ये एक सवाल बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ सोनाली की मृत्यु के बाद से उनके परिवार और फैंस दुःख से बाहर नहीं आ पा रहें है। लेकिन अब ये केस राजनीति रुख पकड़ता नज़र आ रहा है। राजनीतिक पार्टियां सोनाली की मौत का कारण एक दूसरे पर मड रहीं है। आरोप- प्रत्यारोप लगाए जा रहें है। इसी बीच आप पार्टी महिला विंग की हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अनु कादियान ने गोहाना में बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
आप पार्टी की महिला विंग की हरियाणा प्रदेश अध्यक्षा अनु कादियान ने गोहाना में बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की मौत मामले में सीबीआई की जांच की मांग की है। अनु कादियान ने कहा सोनाली फोगाट बीजेपी परिवार की सदस्य रही है। जब उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है तो आम जनता का क्या हाल होगा। अनु कादियान गोहाना में पहुंची थी । उन्होंने आप पारी के कुनबे में एक सामाजिक कार्यकर्ता रही महिला को पार्टी में जोड़ने पर पार्टी को मजबूत और आम आदमी को जोड़ने की बात कही।
मामले में परिवार पहले से सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। अब सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ट्वीट कर लिखा कि गोवा पुलिस से मामले की जांच सीबीआई को हैंडओवर की जाए। मेरी मां को इंसाफ दिलवाया जाए। सोनाली की बेटी ने अपने इस ट्वीट में जस्टिस फॉर सोनाली हैसटैग का इस्तेमाल किया है। सोनाली फोगाट मर्डर केस की तफ्तीश गुरुग्राम से नोएडा पहुची। बीती रात गोवा पुलिस नोएडा सेक्टर 52 अरावली अपार्टमेंट पहुची थी। अपार्टमेंट में सोनाली फोगाट का एक फ्लैट है। इस फ्लैट में अक्सर सोनाली का आनाजाना हुआ करता था। 2015 मे सोनाली ने अरावली अपार्टमेंट में फ्लैट लिया था- RWA प्रेजिडेंट 2 से 3 सदस्यों की टीम तकरीबन 3 घंटे तक फ्लैट में मौजूद थी।
Read also:पीएम मोदी ने किया बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत
अनु कादियान ने कहा सोनाली फोगाट की मौत मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए। सोनाली फोगाट बीजेपी के परिवार को सदस्य भी रही जब उनको ही न्याय नहीं मिल रहा तो आम जनता का क्या हाल होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Today Corona Update,
