नई दिल्ली(कुनाल शर्मा): राजधानी दिल्ली मे बढ़ती ठंड और तेज हवाओ के चलने से प्रदूषण की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है, बीते दिनों के मुकाबले रविवार को दिल्ली मे AQI 290 से निचे दर्ज किया गया।
मौसम के बदले मिजाज की वजह से दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में भी बदलाव हुआ है, बतादे की बीते लंबे समय से प्रदूषण के कारण दिल्लीवासियों को साफ हवा नहीं मिल पा रही थी, प्रदूषण की स्थिति को खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा था, वही मौसम विभाग के द्वारा यह अनुमान भी लगाया जा रहा था कि दिल्ली में 17 तारीख मे बाद से ठंड बढ़ सकती है और साथ ही तेज हवाओं के चलने से प्रदूषण में राहत मिल सकती है, वही रविवार सुबह से तेज हवाओ के चलने से प्रदूषण की स्थिति में सुधार देखने को मिला और दिल्ली में AQI 290 से नीचे दर्ज किया गया ।
read also दिल्ली में शीतलहर का अलर्ट, राजधानी सहित पूरे उत्तर भारत में बढ़ी ठंड
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान(आईआईटीएम) ने एक दिन पहले हवा की रफ्तार 10 से 15 किमी प्रतिघंटा का पूर्वानुमान लगाया था हालांकि, दिन के पहले पहर में हवाओं की रफ्तार लगभग 10 से 15 किमी प्रतिघंटा रही, लेकिन दूसरा पहर आते-आते हवा की रफ्तार लगभग 25 व शाम तक 40 किमी प्रतिघंटा तक रिकॉर्ड की गई, इस वजह से वातावरण में मौजूद स्थानीय स्तर के प्रदूषकों को दूर-दूर तक फैलने में मदद मिली। और साथ ही आईआईटीएम के मुताबिक, शनिवार को मिक्सिंग हाइट और वेंटिलेशन इंडेक्स का भी साथ मिलने की वजह से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ ।
वही दूसरी और मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली मे आगामी 4 से 5 दिनों के बीच दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और नीचे जा सकता है और तेज हवा चल रही है. जिसके कारण पोलूशन में और भी सुधार देखने को मिल सकता है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
