शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पढ़ाई के नये तरीके विकसित करने पर देशभर से 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। राष्ट्रपति ने ऑनलाइन सभी शिक्षकों को पुरस्कार बांटे।
शिक्षक दिवस के मौके पर देश के 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ऑनलाइन पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर राष्ट्रपति ने छात्रों की जरूरत दिलचस्पी और क्षमता के मूताबिक शिक्षा देने की जरूरत बताई।
Read Also 25 सितंबर को जींद में तीसरे मोर्चे को लेकर बातचीत करेंगे ओपी चौटाला
राष्ट्रपति कोविंद ने अपने विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षकों का हर किसी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है, लोग अपने शिक्षकों को आजीवन याद करते हैं। जो शिक्षक अपने छात्रों को स्नेह एवं समर्पण से शिक्षा देते हैं, उन्हें अपने छात्रों से हमेशा सम्मान मिलता है।
शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की 1958 में शुरुआत की गई थी। जिसका मकसद युवाओं की बुद्धि एवं भविष्य को आकार देने में शिक्षकों की उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता को मान्यता देना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
