हरियाणा, अनिल कुमार: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कोर्ट कॉम्प्लेक्स, रोहतक के आसपास शहर के अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र को कम करने के संबंध में विडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि रोहतक कोर्ट कॉम्प्लेक्स के आसपास के अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र को कम करने और भविष्य में शहर के विस्तार के मद्देनजर रखते हुए इस क्षेत्र में स्थित विभिन्न कार्यालयों को बाहर स्थानांतरित करने के लिए एक विस्तृत परियोजना तैयार करें।
मुख्य सचिव ने कहा कि, स्थानांतरण उपरांत जो भूमि खाली होगी उसके सदुपयोग के लिए विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक, औद्यौगिक तथा रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन से विचार विमर्श किया जाये। साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस कार्य के लिए कंस्लटेंट नियुक्त किया जाये और आमजन से सुझाव भी लिये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा रोहतक शहर के कोर्ट परिसर के आसपास के इलाके को भीडभाड से मुक्त करने की घोषणा को पूरा करने के लिए समयबद्ध तरीके से पूरा करें।
उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय, न्यायिक परिसर, पुलिस लाईन, खजाना कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय व नगर निगम को शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थापित किया जाना एक बहुत ही अच्छी परियोजना है इससे न केवल शहर के अंदर भीडभाड कम होगी साथ ही पं. भगवत दयाल स्वास्थय विश्वविद्यालय में आने वाले वाहनों के आवागमन में भी सुविधा होगी। इस परियोजना से पार्किंग की समस्या से भी निजात मिलेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

