यमुनानगर(राहुल सहजवानी): नियम 134ए के तहत निजी स्कूलों में एडमिशन को लेकर प्रदेशभर में इस बार अभिभावकों को धक्के खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। रादौर में भी जब एडमिशन के लिए अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला करवाने के लिए निजी स्कूलों में पंहुचे, तो स्कूल संचालकों ने एडमिशन देने से साफ मना कर दिया।
जिसके बाद खफा अभिभावक खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पंहुचे और एडमिशन न दिए जाने को लेकर शिकायत देकर निजी स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
स्कूल संचालकों ने इस योजना के तहत मामला कोर्ट में विचाराधीन का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। एक अभिभावक पवन कुमार ने बताया कि उनके साथ आए कई अभिभावक ऐसे ही है, जिन्होंने स्कूल छोड़ने का प्रमाणपत्र भी स्कूल से ले लिया था, ऐसे में वे बच्चे कहां जाएं। उन्होंने प्रशासन से इस योजना के तहत बच्चों के एडमिशन निजी स्कूलों में करवाए जाने की मांग करते हुए निजी स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
वहीं, इस बारे खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि अभिभावकों की उन्हें कई दिन से ऐसी शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने निजी स्कूलों के खिलाफ उच्चाधिकारियों को इस संबंधी जानकारी दे दी गई है। वहां से जैसे भी आदेश आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
