दिल्ली के रोहिणी स्थित DPS स्कूल के बाहर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। दरसल दिल्ली सरकार के बनाए हुए नियमों को ताक पर रखकर गैरकानूनी तरीके से रोहिणी स्थित DPS स्कूल फीस में बढ़ोतरी कर रहा है, इसी मुद्दे को लेकर अभिभावक इस कदर परेशान है कि उन्होंने स्कूल के खिलाफ आवाज उठाने का मन बनाया और तख्ती बैनर लेकर स्कूल के बाहर सड़क पर नारेबाजी करने पहुंच गए। अभिभावकों की मांग है कि स्कूल जल्द से जल्द बढ़ी हुई फीस वापस ले, नहीं तो अब यह कानूनी लड़ाई तक लड़ने को तैयार है।
Read Also देश में 1,088 नए COVID-19 मामले
स्कूल के बाहर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे हुए अभिभावक का कहना है कि स्कूल प्रशासन के पास भी कोई परमिशन नहीं है कि वह फीस बढ़ा सकें लेकिन बिना परमिशन के ही लगातार फीस में बढ़ोतरी की जा रही है और स्कूल पिछले कुछ महीनों में 56 परसेंट तक इसकी बढ़ोतरी कर चुका है डीपीएस रोहिणी में एक साल की फीस करीब 95 हजार रुपये थी जिसको स्कूल प्रशासन द्वारा बढ़ाकर करीब एक लाख 65 हजार रुपये कर दिया गया। इसी फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अब अभिभावक आवाज उठा रहे हैं और अभिभावकों का एक ग्रुप एकजुट होकर स्कूल के गेट के बाहर नारेबाजी करता हुआ बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग कर रहा है। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया कि अगर किसी पैरंट्स ने फीस नहीं जमा किए तो उसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल के अंदर टीचरों द्वारा पनिशमेंट दिया जाता है क्लास के बाहर निकाल दिया जाता है और कई बच्चों का तो रिजल्ट तक बढ़ी हुई फीस न जमा करने की वजह से स्कूल द्वारा रोका गया है जो सरासर गलत है।
अभिभावकों का गुस्सा काफी हद तक जायज़ भी है क्योंकि सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को सख्त हिदायत दी कि मनमाने तरीके से फीस में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी, लेकिन बावजूद इसके अगर कोई प्राइवेट स्कूल सरकार के नियमों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से फीस बढ़ाता है तो यह गैरकानूनी है और सीधे तौर पर अभिभावकों की जेब पर डाका डालने जैसी बात है जिसके खिलाफ अभिभावक सड़क पर उतर चुके हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
