नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): पंजाब में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चन्नी माता के दरबार में हाज़री लगा रहे है। मुख्यमंत्री चन्नी ने ज्वालामुखी मंदिर में शीश नवाया।
अपने हिमाचल दौरे पर देवी दर्शनों के लिए आए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में परिवार सहित पूजा अर्चना की।
अपने हिमाचल प्रवास के दौरान सीएम चन्नी ने इससे पहले बगलामुखी मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान मुख्यमंत्री चन्नी की पत्नी और दूसरे परिवारिक सदस्य भी उनके साथ मौजूद रहे।
आज सिद्धपीठ मां ज्वालामुखी जी के मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माता रानी से पंजाब के लोगों की तरक्की व तंदरुस्ती की अरदास की। माता रानी सबकी इच्छाएं पूरी करे।
आज सिद्धपीठ मां ज्वालामुखी जी के मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माता रानी से पंजाब के लोगों की तरक्की व तंदरुस्ती की अरदास की। माता रानी सबकी इच्छाएं पूरी करे। pic.twitter.com/kpSk2Gxnvt
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) December 5, 2021
पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी सुबह सीधे बगलामुखी से ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे। बड़ी तादाद में जुटे श्रद्धालुओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।सीएम चन्नी का मंदिर में प्रवेश करते ही मंदिर के प्रवेश द्वार पर पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्रों की मधुर धुनों और वैदिक मंत्रोचारण के साथ स्वागत किया गया।
Also Read भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार को खोलने की सिद्धू ने की वकालत
मुख्यमंत्री चन्नी ने मंदिर के गृभगृह में जाकर मुख्य ज्योति के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने माता की पूजा अर्चना करते हुए पंजाब व पंजाब के लोगों की भलाई और समृद्धि के लिए प्रार्थना की ताकि राज्य के लोग सुखी रहें।
कल रात मां बगलामुखी जी के मन्दिर में व्यतीत की। मां बगलामुखी जी के दर्शन करके मन को शान्ति मिली। माता रानी से पंजाब व पंजाबियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
कल रात मां बगलामुखी जी के मन्दिर में व्यतीत की। मां बगलामुखी जी के दर्शन करके मन को शान्ति मिली। माता रानी से पंजाब व पंजाबियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। pic.twitter.com/grwfpTrVWA
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) December 5, 2021
मुख्यमंत्री चन्नी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज सिद्धपीठ मां ज्वालामुखी जी के मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माता रानी से पंजाब के लोगों की तरक्की व तंदरुस्ती की अरदास की। माता रानी सबकी इच्छाएं पूरी करे।
सीएम चन्नी की मां ज्वालामुखी के प्रति गहरी आस्था है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पहली बार माता ज्वालामुखी के दर्शन किए। सीएम चन्नी ने कहा कि मन्दिर में आकर वह दिल से बहुत खुश है। इस अवसर पर ज्वालामुखी के एसडीएम मनोज ठाकुर ने मुख्यमंत्री चन्नी को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
