कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका फेडरेलिज्म को–ऑपरेटिव नहीं बल्कि जबरदस्ती है।
पीएम मोदी ने बुधवार को कई विपक्षी शासित राज्यों में तेल की ऊंची कीमतों को कम करने को लेकर कुछ राज्यों का नाम लिया था।
Read Also पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी किए ढेर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जब केंद्र ने सभी फ्यूल टैक्स का 68 प्रतिशत ले लिया है तब भी प्रधान मंत्री फ्यूल की बढ़ती कीमतों के लिए राज्यों को दोष देकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा कि “फ्यूल की बढ़ती कीमतों पर राज्यों को दोष दें। कोयले की कमी पर राज्यों को दोष दें। ऑक्सीजन की कमी पर राज्यों को दोष दें।”
High Fuel prices – blame states
Coal shortage – blame states
Oxygen shortage – blame states68% of all fuel taxes are taken by the centre. Yet, the PM abdicates responsibility.
Modi’s Federalism is not cooperative. It’s coercive.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 28, 2022
पीएम मोदी ने कई राज्यों द्वारा पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को कम करने के केंद्र के आह्वान का पालन नहीं करने का मुद्दा उठाया था, जब उनकी सरकार ने पिछले नवंबर में उन पर उत्पाद शुल्क घटाया था और इसे वहां रहने वाले लोगों के साथ “अन्याय” कहा था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
