नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के सामने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पेशी है। राहुल गांधी की पेशी से पहले राहुल गांधी के घर के बाहर पुलिस की भारी तैनाती की गई है तो वहीं ईडी ऑफिस के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Read Also BJP सांसद अरविंद शर्मा को कबीर जयंती कार्यक्रम में नहीं दिया गया निमंत्रण, पार्टी में अंतर कलह आई सामने
कांग्रेस ने फैसला किया है कि पार्टी के सभी शीर्ष नेता और सांसद दिल्ली में ईडी के मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे और ‘‘सत्याग्रह’’ करेंगे। हालांकि दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए कांग्रेस के मार्च को अनुमति नहीं दी है। प्रशासन की ओर से कांग्रेस को मार्च की परमीशन नहीं दी गई है लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस के सत्याग्रह मार्च में राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के सामने पेश होना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
